मध्यप्रदेश

विधायक श्री पटेल ने बिजली विभाग आउट सोर्स कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया।

विधायक श्री पटेल ने बिजली विभाग आउट सोर्स कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया।

मुख्यमंत्री को हड़ताल शीघ्र समाप्त कराने,बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने हेतु पत्र लिखा।

सीधी: सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराने एवं उनकी जायज मांगों को पूर्ण करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया।विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि सिहावल विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में पिछले छह दिनों से बिजली विभाग के आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है,बिजली अति आवश्यक सेवा में शामिल है।

हड़ताल से प्रदेश में विद्युत का सुचारू संचालन,संधारण एवं विद्युत की अव्यवस्था हो गई है। इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति निर्मित हो गई है।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से हजारों आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारी बिजली विभाग सहित अन्य विभागों में भी कार्यरत हैं इनमें से अनेक तो इसी रूप में कार्य करते हुए सेवानिवृत्त भी हो गए हैं, लेकिन इनकी मानवीय समस्याओं पर सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया है ।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि मैं और कांग्रेस पार्टी बिजली विभाग के आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारियों के साथ हैं। सरकार को उनकी जायज मांगों को स्वीकार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराया जाना चाहिए।

विधायक श्री पटेल ने पत्र में मुख्यमंत्री से कहा कि बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की जायज मांगों पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इनकी समस्याओं का सम्मानजनक समाधान करने का कार्य करना चाहिए।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि वर्तमान समय में बिजली एक ज्वलंत समस्या बन गई है, जिससे किसान विद्यार्थी एवं आम जनमानस प्रभावित हो रहा है।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार की यह अमानवीयता एवं हठधर्मिता है कि हजारों हजार कर्मचारी आवश्यक सेवाओं के हड़ताल पर हैं और सरकार के किसी प्रतिनिधि ने अभी तक उनसे न तो कोई बात की है और ना ही कोई ठोस प्रयास किए गए ।
श्री पटेल ने बताया कि सरकार को इस दिशा में शीघ्र ही कदम उठाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराकर बिजली की अव्यवस्था को सुधारने का गंभीर प्रयास करना चाहिए।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button