मध्यप्रदेश
चुरहट में हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,नगर परिषद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, 135 प्रतिभावानों का किया गया सम्मान।

चुरहट में हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,नगर परिषद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, 135 प्रतिभावानों का किया गया सम्मान।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई मनोहारी प्रस्तुती, हजारों देश भक्तों ने किया ध्वज को नमन।

सीधी
चुरहट में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ परम्परागत एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित हुआ। मुख्य समारोह मोहनी देवी स्टेडियम पर आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका विजय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ, तत्पश्चात् नप अध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान विजय बहादुर सिंह चुरहट नप सीएमओ उनके साथ रहे। इस अवसर पर नप अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया।

चुरहट मोहनी देवी स्टेडियम में गुरूवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हजारो की संख्या में स्थानीयजन मौजूद रहें। उक्त कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर तक चलता रहा, इस दौरान सांस्कृतिक नृत्य, देश भक्ति से ओत प्रोत गाने, शैला नृत्य, भव्य एवं आकर्षक झॉकियों ने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम समापन अवसर पर अलग अलग विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं चुरहट से वरिष्ठ कॉग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी विजय गुप्ता के द्वारा सभी विधाओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेतओं व अन्य प्रतिभागियों को मिष्ठान हेतु हजार व पॉच सौ भेंट की गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं वरिष्ठजनो का हुआ सम्मान –
श्रीमती मोनिका विजय गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष चुरहट ने बताया कि चुरहट क्षेत्र के ऐसे शासकीय कर्मी जो अपने दायित्वों के निर्वहन में उत्कृष्ट स्थान पर हैं, साथ ही वरिष्ठजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों तथा नगर परिषद कर्मिओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 135 व्यक्तियों का चुनाव किया गया था, जिन्हे साल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।