मध्यप्रदेश

अनिल कप के पांचवें मैच मे देवतलाब ने शहडोल को तीन विकेट से हराया,जनपद अध्यक्ष कुशमी के मुख्यआतिथ्य में खेला गया पांचवां मैच।

अनिल कप के पांचवें मैच मे देवतलाब ने शहडोल को तीन विकेट से हराया,जनपद अध्यक्ष कुशमी के मुख्यआतिथ्य में खेला गया पांचवां मैच।

संजय सिंह मझौली सीधी
नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का पांचवां मैच देवतलाब व शहड़ोल के बीच खेला गया जिसमे टॉस देवतलाब के कप्तान ने जीता व पहले शहड़ोल को बल्लेवाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेवाजी करते हुए शहड़ोल के लिए निर्धारित 19 ओव्हर में शहड़ोल की टीम ने सभी विकेट खोकर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया शहड़ोल की तरफ से शशी पनिका ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए जबकि किशन ने 17 व सौरव 16 एवं तिवारी ने 15 रनों की पारी खेली वहीं देवतलाब की तरफ से बॉलिंग में विनीत व रामकुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि कामेश ने दो व सोएब खान व निकेश ने एक-एक विकेट लिया 130 रनों का पीछा करने उतरी देवतलाब की टीम ने सात विकेट के नुकशान पर 19.5 ओव्हर में मैच अपने झोली में डाल लिया देवतलाब की तरफ से कामेश ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 55 रन बनाए जबकि सौरभ ने 24 व लवकुश ने 19 रनों का योगदान दिया शहड़ोल की तरफ से बॉलिंग में संजीत,मोहित व अभय ने दो-दो विकेट लिए जबकि एक विकेट कृष्णा के खाते मे आया। दो विकेट लेने व 55 रन बनाने पर कामेश को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

पांचवे मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि श्याम वती सिंह जनपद अध्यक्ष कुसमी द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।अन्य उपस्थित जनो में रिटायर्ड शिक्षक रामकुमार सिंह,अरुण सिंह जनपद सदस्य कुसमी ब्लाक, विदेश सिंह, मनोज तिवारी,ललित श्रीवास्तव,सुनील सिंह जनपद सदस्य मझौली,अजय तोमर,अभिषेख सिंह,पंकज सिंह, पत्रकार ज्योतिप्रकाश नामदेव,अरविन्द्र सिंह,जय सिंह”पंकज”पंकज सिंह”सोनू” मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह व सविदाकार लवकेश सिंह द्वारा वितरित किया गया। 29 जनवरी को नौरोजवाद व जयसिंह नगर के बीच छठा मैच खेल जायेगा जिसमे मुख्यअतिथि खनिज अधिकारी कटनी संतोष सिंह होंगें मैच निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button