मध्यप्रदेश

गाय बैल का अवैध व्यापार करने बालो की गाडी़ को स्थानीय लोगो ने रोका,हो सकता है बडा खुलाशा।

गाय बैल का अवैध व्यापार करने बालो की गाडी़ को स्थानीय लोगो ने रोका,हो सकता है बडा खुलाशा।

अमित श्रीवास्तव कुसमी।

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा में बीती रात गाय बैल का व्यापार करने वालो की गाडी को स्थानीय लोगों ने रोक दिया एवं डायल 100हंडेड गाडी मे सूचना दी इसके साथ साथ कोटा के स्थानीय लोगो ने पोडी चौकी मे सूचना भी दी है ग्रामीणो ने बताया तीन ट्क ऐसे थे जो सैकडो की संख्या मे गाय बैल भरकर म.प्र.सीमा बाडर पार कर छत्तीसगढ ले जा रहे थे।

ग्रामीणो के रोकने के बाद चालक गाडी लेकर फरार हो रहे था कि अचानक एक गाडी का चक्का सडक फस गया जिसमे कई मवेशी जो मरण अवस्था मे थे उसको लोगो ने गाडी से निकाल दिया और कुछ मवेशी गाडी मे रहने दिये है।वताया जा रहा है मवेशी की गाडी कई बार सीमा से पार हुयी है एकाद बार भैसो को छोडकर करोवारी भाग गये थे।जो पुलिश की गिरफ्त मे नही आये है इस बार पुलिस इस मामले कि गंभीरता से जांच करेगी तो अवैध कारोबार एवं कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में आ सकते हैं ।एवं सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो सकता है।जिसका ग्रामीणो ने बीडियो वायरल किया है अब देखना दिलचश्प होगा कि अवैध कारोबार पर पुलिश क्या कार्यवाही करती है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button