मध्यप्रदेश

सतगुरु सेवा ट्रस्ट के द्वारा नेत्र ऑपरेशन के लिए 57 लोग विशेष वाहन से हुये रवाना।

सतगुरु सेवा ट्रस्ट के द्वारा नेत्र ऑपरेशन के लिए 57 लोग विशेष वाहन से हुये रवाना।

प्रवीण शुक्ला

जिले के जनपद पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमे चयनित 57 लोगों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट विशेष वाहन से निशुल्क ले जाया गया है जहां जनपद सदस्य रुचि सिंह ने मरीजों को सेव एवं केला वितरित किया गया जहा पोंडी के जीआरएस भी उपस्थित रहे।वही सतगुरु ट्रस्ट के डाक्टर गुलाब सिंह , परिवार एजुकेशन सोसाइटी के जिला कोऑर्डिनेटर रमाशंकर साहू और उनके स्टाफ रघुवंश साहू, रामकुमार साकेत,रवि यादव , महेंद्र सिंह, उदय बैगा, अनिरुद्ध साहू के नेतृत्व में 2 बसों से मरीजों को चित्रकूट ले जाने की व्यवस्था की गई थी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button