संयुक्त मोर्चा के बैठक में सीधी जिले का उठाया गया मुद्दा,स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन करने पर हुई चर्चा शिवकुमार।

संयुक्त मोर्चा के बैठक में सीधी जिले का उठाया गया मुद्दा,स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन करने पर हुई चर्चा शिवकुमार।
संजय सिंह मझौली सीधी
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 28 एवं 29 जनवरी 2023 को अंबेडकर भवन भोपाल में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कामरेड बादल सरोज अध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान सभा एवं कामरेड ग्राम राम नारायण कुररिया पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान सभा के नेतृत्व में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून निरस्त करने के बाद वादाखिलाफी किए जाने के कारण फिर से आंदोलन करने एवं किसानों के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे किसान विरोधी निर्णय एवं नीतियों को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जहां सीधी जिला के क्रांतिकारी किसान नेता एवं संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार सिंह, कामरेड बलराज सिंह अध्यक्ष आदिवासी किसान सभा जिला सीधी एवं जिला सचिव माकपा, सत्यदेव सिंह समदा,विजय बहादुर सिंह मूसामूडी शामिल हुए जहां शिव कुमार सिंह द्वारा जिले में किसानों के स्थानीय मुद्दों को लेकर बैठक में अपनी बात रखते हुए बताया कि तहसील मझौली के ग्राम भुमका एवं मूसामूडी में मेसर्स आयरन पावर कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से भूमि अधिग्रहण कराया गया था जिससे किसानों के संघर्ष के बाद उसे फर्जी करार दिया गया। कंपनी द्वारा अधिग्रहित भूमि में किसी तरह का कार्य नहीं कराया गया जिस कारण नए भूमि अधिग्रहण के तहत वह जमीन किसानों की मानी जाएगी जिसे राजस्व रिकार्ड में उन्हें किसानों को भूमि स्वामी दर्ज किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।कॉमरेड बलराज सिंह द्वारा बताया गया कि सीधी जिले में वन एवं राजस्व भूमि में कई पीढ़ियों से आदिवासी काबिज एवं आबाद है जिन्हें कानूनी तौर पर मालिकाना हक दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। ग्राम समदा में किसानों की जमीन पर पशु अभयारण्य के नाम से किसानों को उजाड़ा जा रहा है लगभग 100 एकड़ जमीन किसानों से छीना जा रहा है उसे तत्काल निरस्त किया जाए। जिले के संजय टाइगर रिजर्व द्वारा टाइगर प्रोजेक्ट के नाम पर लगभग 3 दर्जन ग्रामों को जबरन एवं फर्जी तरीके से विस्थापित दिया जा रहा है जिसे रोका जाए । जंगली जानवरों के शेर चीता के द्वारा हमला कर ग्रामीणों की मौत की जा रही है ऐसे हिंसक जानवरों को रेस्क्यू कर चिड़िया घरों में रखा जाए। मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों से कार्य कराया जाता है जबकि फर्जी लोगों के नाम मस्टरोल भरकर राशि आहरण कराई जाती है वास्तविक मजदूर मजदूरी के लिए भटक रहे हैं जिस पर जांच कार्रवाई की जाए।वास्तिविक मजदूरों को जाब कार्ड उपलब्ध कराकर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। गुलाब सागर बांध में प्रभावित 10 ग्राम की जमीन अधिग्रहण की गई है जिनमें परिसंपत्ति का मुआवजा नहीं दिया गया है जिसे शीघ्र दिलाया जाए। सीधी जिला में कई ग्राम एवं मोहल्ला मूलभूत सुविधा जैसे बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ से वंचित है।आवारा पशुओं से फसल नुकसान की जा रही है किसान परेशान है। सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में स्थानीय मुद्दों को लेकर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।