कुसमी एसडीएम आर के सिन्हा को मिला सिहावल उपखंड का अतिरिक्त प्रभार।

कुसमी एसडीएम आर के सिन्हा को मिला सिहावल उपखंड का अतिरिक्त प्रभार।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय ने प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किए हैं जिसमे कुसमी के एसडीएम आर.के. सिन्हा को अतिरिक्त प्रभार सिहावल उपखंड का दिया है। एवं सिहावल एसडीएम नीलांबर मिश्रा को अपर कलेक्टर के समकक्ष कार्य करने का आदेश जारी हुआ हैं आपको बताते चलें कि कुसमी एसडीएम आर.के. सिन्हा के कार्य व्यवहार एवं प्रशासनिक कार्यो में उचित निर्णय लेने की क्षमता है। जिससे उन्हें अतिरिक्त प्रभार सिहावल का मिला है। इसके पूर्व श्री सिन्हा सिहावल में एसडीएम पद पर रहकर अपनी सेवाये दे चुके हैं।कुसमी उपखंड मे कई वर्षों पुरानी फाइलें जिन उचित निर्णय लेते हुए एसडीएम ने फैसले किए गए हैं यहां तक कि सैकड़ों एकड़ की जमीन शासन के नाम होने में कुसमी एसडीएम आर के सिन्हा का योगदान रहा है। सायद जिला प्रशासन इनके कार्य को देखते ही सिहावल उपखण्ड का कार्य भी सौपा दिया है।