मध्यप्रदेश

पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री की जा रही 58 लीटर देशी महुआ शराब की जप्त,आरोपी को पहुंचाया जेल।

पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री की जा रही 58 लीटर देशी महुआ शराब की जप्त,आरोपी को पहुंचाया जेल।

सीधी:  पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली एवम चौकी प्रभारी मड़वास के नेतृत्व में  टिकरी पुलिस ने कल दिनांक 30/1/2023 को अवैध रूप से शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले आरोपी शंकर सिंह पिता चंद्रभान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बहेरहा के पास से 58 लीटर हाथ भट्टी से बनी देसी महुआ शराब जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को मारने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

विवरण
टिकरी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बहेरहा में एक व्यक्ति  देसी हाथ भट्टी से बनी महुआ वाली शराब ज्यादा मात्रा में बिक्री हेतु रखा हुआ है जिस सूचना पर तस्दीक हेतु टिकरी पुलिस द्वारा ग्राम बहेरहा पहुंच कर घटना को तस्दीक की गई जो शंकर सिंह पिता चंद्रभान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बहेरहा चौकी मड़वास  थाना मझौली के पास से 58 लीटर हाथ भट्टी से बनी देसी महुआ वाली शराब जप्त कर  मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर वापसी पर चौकी मड़वास में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय जे एम एफ सी मझौली यहां पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने के बाद आरोपी को जिला जेल सीधी निरुद्ध  किया गया है।
उक्त कार्रवाई में स. उ. नि जय नारायण श्रीवास्तव पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी टिकरी ,प्रधान आरक्षक 422 चूड़ामणि सिंह बघेल ,आरक्षक 336 प्रदीप सेन ,सैनिक 43 पुण्यदेव सिंह का अहम योगदान रहा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button