अन्तिम लीग मैच मे रीवा ने इलाहावाद को 81 रनों से हराया,अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा के मुख्यआतिथ्य में खेला गया मैच।

अन्तिम लीग मैच मे रीवा ने इलाहावाद को 81 रनों से हराया,अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा के मुख्यआतिथ्य में खेला गया मैच।
संजय सिंह मझौली सीधी
नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का आठवाँ व अन्तिम लीग मैच रीवा व इलाहावाद के बीच खेला गया जिसमे टॉस रीवा के कप्तान ने जीता व पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया पहले बैटिंग करते हुए रीवा की टीम निर्धारित 20 ओव्हर में आठ विकेट खोकर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया रीवा की तरफ से हरीश ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए जबकि ब्रिजविहारी ने तेज 17 गेंदों पर 50 व सचिन ने 21 एवं अतुल सिंह ने 19 रनों की पारी खेली वहीं इलाहावाद की तरफ से बॉलिंग में राजेश ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए व आशीष ने 2 एवं शुभम सिंह व शुभम तिवारी ने एक-एक विकेट लिया 175 रनों का पीछा करने उतरी इलाहावाद की टीम 19.1ओव्हर में 93 रनों पर अपने सभी विकेट गवां बैठी व 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा।इलाहावाद की तरफ से सबसे ज्यादा 28 रन राजू पाण्डेय ने बनाए जबकि लक्ष्मण सोनी ने 21 व शुभम ने 17 रनों का योगदान दिया। रीवा की तरफ से बॉलिंग में हरीश ने 3 विकेट लिए वहीं ब्रिजविहारी ने 2 व रहीश,प्रिन्स,सचिन व अफजल को एक-एक विकेट मिला । 52 रन बनाने वा बॉलिंग में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले हरीश को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इस मैच में मुख्य अतिथि पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा विभाग रीवा व अध्यक्षता कर रहे डॉ. विवेक वर्मा द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।अन्य उपस्थित जनो में डॉ. राजेश पाण्डेय,एस.आर.भारती,रामकुमार सिंह,लवकेश सिंह,नागेन्द्र सिंह “कन्हाई”,एड.अखिलेश जायसवाल,ललित श्रीवास्तव,सुनील सिंह सहायक प्राध्यापक,काशी प्रसाद तिवारी,अरुण सिंह,अजय तोमर,रत्नेश सिंह,मनोज सिंह,रवी सिंह,ध्रुव सिंह मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए मुख्य अतिथि व एस.आर. पेट्रोलियम के प्रोप्रा.द्वारा वितरित किया गया। 1 फरवरी को पहला क्वाटर फाईनल मैच *रीवा व अमझोर* के बीच खेल जायेगा जिसमे मुख्यअतिथि इंद्रशरण सिंह चौहान प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिलाअध्यक्ष भाजपा होंगें मैच निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।