घर में अकेले सो रही महिला को अज्ञात आरोपियों ने बंधक बनाकर की हत्या।

घर में अकेले सो रही महिला को अज्ञात आरोपियों ने बंधक बनाकर की हत्या।
रीवा: जिले के हनुमाना थाने से बड़ी खबर पति और पुत्र जबलपुर गए थे इलाज करवाने महिला घर में थी अकेले मृतका 55 वर्षीय सुकवरिया देवी गुप्ता पति बृजलाल गुप्ता जो हार्निया का आपरेशन कराने पुत्र के साथ जबलपुर थे सूचना पाकर घर आ गये हैं। बताया जाता है कि प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि उसके साथ रेप के बाद उसका मर्डर किया गया है। क्योंकि उसके अधोवस्त्र साड़ी सहित कमर से ऊपर है तथा उसके मुख में कपड़े व पॉलीथिन ठूसा गया है। तथा हाथ पैर बंधे हुए हैं बताया जाता है कि जब दिन भर उसका दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के किसी व्यक्ति ने लोगों को बुलाकर देखा दोनों तरफ से दरवाजा बंद था पुलिस को सूचना दी गई पुलिस 5:00 बजे शाम कल पहुंची थी ताला तोड़कर अंदर का मंजर देखकर स्तब्ध रह गई तब तक देर हो जाने से रात को कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी अभी महज थाना प्रभारी हनुमाना दल बल के साथ जहां पहुंचे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि एसएफएल टीम जब तक नहीं आएगी तब तक कार्यवाही करना साक्षी में छेड़छाड़ हो सकता है।