केंद्रीय बजट से आम आदमी को राहत नहीं – दान बहादुर सिंह।

केंद्रीय बजट से आम आदमी को राहत नहीं – दान बहादुर सिंह।
सीधी। भाजपा सरकार द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट में आम आदमी को फिर एक बार निराशा हाथ लगीं हैं, इस बार का बजट जनता का बजट नहीं बल्कि चुनावी बजट कहा जा रहा है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद सीधी के उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बजट पर तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद आम आदमी पर काफी प्रभाव पड़ा है जन जीवन बिखर चुका है ऐसे में लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं लेकिन सरकार ने आम आदमी के साथ छलावा किया है। श्री सिंह ने कहा कि इस बजट से गरीब अभी भी गरीब ही रहेंगे हां उद्योग पतियों को जरूर हमेशा की तरह अच्छा खासा लाभ मिलेगा । यह बजट बजट उद्योगपतियों का बजट हैं आम आदमी के साथ भाजपा सरकार ने फिर एक बार छलावा किया है।