ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे आरोपियों के चंगुल से छोड़ा लाया ट्रैक्टर मालिक…

ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे आरोपियों के चंगुल से छोड़ा लाया ट्रैक्टर मालिक…
सीधी: अमिलिया क्राइम न्यूज़
आपको बताते चलें कि चोरों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि पुलिस का डर अब नहीं रहा शातिर चोरों के द्वारा कई ऐसे वाहन गांव से उठा ले गए चोर जिसका आज तक कोई अता पता नहीं चल पाया पुलिस के पहुंच से बाहर रहे शातिर चोर…
क्या है ताजा मामला
सीधी जिले के थाना अमिलिया क्षेत्र निवासी बद्री जायसवाल पिता लेखराज जायसवाल द्वारा बताया गया कि उनके घर के पीछे खड़ा टाली लगा ट्रैक्टर क्रमांक नंबर UP 70 GH 0102 खड़ा किया गया था 1 फरवरी 2023 के दरमियान रात लगभग 1:57 बजें रात में बद्री जयसवाल बाथरूम करने के लिए उठे तभी देखा कि उनका ट्रैक्टर कोई व्यक्ति लेकर भाग रहा है। जिस पर अपने पुत्र को आवाज लगाई तथा अपने बोलेरो वाहन से ट्रैक्टर का पीछा करने लगे कैमूर पहाड़ के मंदिर के पास रोकने का प्रयास किया गया जब चोर समझा कि अब मैं पकड़ा जाऊंगा तो ट्रैक्टर छोड़ फरार होने लगा तथा साथ में बाइक सवार के वाहन में बैठकर चोर फरार होने में सफल हुआ। लेकिन चोर का मोबाइल वहीं गिर गया अमिलिया निवासी श्री जायसवाल के द्वारा मोबाइल जप्त की गई और अमिलिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई मोबाइल के माध्यम से चोरों तक पहुंचना बड़ा आसान हो जाएगा पुलिस के लिए एवं क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा हो सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस के चुंगल में कब तक फसते हैं शातिर चोर…