मध्यप्रदेश

सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम सम्मेलन मे शामिल होने विधायक ने हरी झंडी दिखाकर वस को किया रवाना।

सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम सम्मेलन मे शामिल होने विधायक ने हरी झंडी दिखाकर वस को किया रवाना।

अमित श्रीवास्तव

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाज कार्य स्नातक एवं परास्नातक स्तर के 22हजार विद्यार्थियों का महासम्मेलन 24 फरवरी 2023 जंबूरी मैदान भेल भोपाल मे होने जा रहा है जिस में शामिल होने के लिए कुसमी से बस को धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।वस मे परामर्शदाता प्रकाश द्विवेदी,रामचरित गुप्ता, के नेतृत्व में कुसमी से पूरी युवा टीम रवाना हुई है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button