पहाड़ी में आज हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सुपेला को हराकर बिठौली ने अपनी जीत हासिल की…

पहाड़ी में आज हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सुपेला को हराकर बिठौली ने अपनी जीत हासिल की…
सीधी सिंहावल। आपको बताते चलें कि सिहावल मुख्यालय के ग्राम पंचायत पहाड़ी में हों रहें क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का आज रहा समापन.. पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम।
सुपेला और बिठौली के बीच खेला गया फाइनल मैच
स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का कार्यक्रम आज ग्राम पंचायत पहाड़ी में आयोजित हुआ। जिसमे लगभग दर्जनभर टीमों ने हिस्सा लिया जहां बिठौली एवं सुपेला की टीम फाइनल पर पहुंची जिसका आज रोमांचक फाइनल मैच दोनों के बीच हुआ जिसमें सुपेला की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां सुपेला की टीम 66 रन पर ही सिमट कर रह गई। और बिठौली के लिए 67 रन का लक्ष्य रखा। वही बिठौली की टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट को खोते हुए सुपेला की टीम को आंधी में उड़ा कर अपनी जीत हासिल करते हुए विजेता बनी वही सुपेला की टीम रही उपविजेता।
पूर्व मंत्री वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी के साथ 31 हज़ार रुपए एवं उपविजेता की टीम को ट्राफी के साथ 15 हज़ार का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
पूर्व मंत्री वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मान सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ खेल प्रेमी, खिलाड़ी जनमानस की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।