शौच के लिए बाहर निकले62बर्षीय वृद्ध के ऊपर भालू ने किया हमला,वृद्ध गंभीर रूप से हुआ घायल।

शौच के लिए बाहर निकले62बर्षीय वृद्ध के ऊपर भालू ने किया हमला,वृद्ध गंभीर रूप से हुआ घायल।
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के टमसार बफर रेंन्ज अंतर्गत बड़वाही निवासी बबोल यादव पिता गंगा यादव उम्र 62 वर्ष निवासी बड़वाही अपने घर से सुबह करीब 5:30 बजे शौच के लिए बाहर गए हुए थे।जहां मादा भालू ने वृद्धि के ऊपर हमला कर दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से व घायल घायल हो गया है, जैसे ही जानकारी परिवार पुल के लोगों को ही वृद्धि के एवं परिवार के हल्ला गुहार करने से भालू जंगल की तरफ अपने बच्चों के साथ भाग गया वही वृद्ध के जांघ एवं पीठ में चोट पहुंची है, परिजनो ने वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती करा दिया जहा इलाज चल रहा है,वही कुसमी के सहायक परिक्षेत्राधिकारी श्री चंद्र पनिका अस्पताल मे पहुंचकर तात्कालिक सहायता राशि ₹1हजार दे दिया है। वहीं प्रकरण तैयार कर सहायक परिक्षेत्राधिकारी के द्वारा रेंजर को सूचना दी गई है एवं प्रकरण तैयार करके भेजा जा रहा है।