भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर,आदिवासी परिवार ठेले में शव जाने को हुआ मजबूर:- ज्ञान सिंह।

भाजपा सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर,आदिवासी परिवार ठेले में शव जाने को हुआ मजबूर:- ज्ञान सिंह।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत दिवस चुरहट क्षेत्र अंतर्गत एक आदिवासी परिवार को अपने परिजन के निधन उपरांत शव को ले जाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था ना होने पर,आदिवासी परिवार अपने परिजन का शव ढेले में ले जाने को मजबूर हुए, उक्त घटना भाजपा सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि की असंवेदनशीलता प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और अमानवीयता को दिखाता है,मानवता को तार-तार करने वाली इस इस घटना का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा यह कोई पहली घटना नहीं है जिले में पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हुई हैं जिसमें आदिवासी, अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सम्माज के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और उन्हें अपने मृत परिजन का शव मोटरसाइकिल, ऑटो,रिक्शा या ढेले में ले जाने को मजबूर होना पड़ा उक्त घटनाएं भाजपा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और उनके अमानवीय चेहरे को प्रकट करता है, सोशल मीडिया और अखबारों में भाजपा के सांसद और विधायक एंबुलेंस और अन्य वाहनों को अस्पताल में हरी झंडी दिखाते हुए गाहे-बगाहे नजर आ ही जाते हैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से जवाब मांगते हुए पूछा है कि आखिर अस्पताल में उपलब्ध शव वाहन एंबुलेंस कहां रहते हैं उन्हें जरूरतमंदों को मुहैया क्यों नहीं कराया जा रहा है क्या स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इतना असंवेदनशील हो गया है उसने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है उक्त घटना के लिए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए।