मध्यप्रदेश

श्रीसंत शिरोमणि गुरु रविदास जी की मूर्ति स्थापना कल राजगढ़ में।

श्रीसंत शिरोमणि गुरु रविदास जी की मूर्ति स्थापना कल राजगढ़ में।

सीधी: सिहावल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजगढ़ में प्रसिद्ध शिवालय मंदिर के प्रांगण में परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा का स्थापना उनके जयंती के पावन अवसर पर कल विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

रविदास जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों की संख्या में आम जनमानस शिरकत करेंगे। कार्यक्रम विधायक व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं श्री श्रीमान सिंह उपाध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम होगा ।

कार्यक्रम के संरक्षक श्री जगजीवन लाल पटेल जनपद सदस्य महुआर ने बताया है कि कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक रहेगा। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सांय कालीन समय में बिरहा गीतों की रंगारंग प्रस्तुति होगी ।

कार्यक्रम में उजाला यादव सुप्रसिद्ध बिरहा गायक के द्वारा आम जनमानस को मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी और स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जाएंगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button