सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी में विद्यारंभ संस्कार पाटीपूजन हवन यज्ञ हुआ समपन्न।

सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी में विद्यारंभ संस्कार पाटीपूजन हवन यज्ञ हुआ समपन्न।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दिनांक 4 फरवरी 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय कुसमी में विद्या भारती की योजनानुसार नन्हे मुन्हे शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार पाटीपूजन हवन यज्ञ के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवर बहादुर सिंह आज़ाद अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी
श्री भाई लाल शर्मा (समिति अध्यक्ष मनीष तिवारी (व्यवस्थापक मनमोहन उपाध्याय प्रधानाचार्य, जनमेजय जायसवाल अनुपम
नगर के गणमान्य नागरिक एवं अभिवावकों की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम में शिशुओं का वैदिक रीति के अनुसार विद्यारंभ संस्कार किया गया एवं छोटे भैया बहिंनो द्वारा बड़े ही मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।एवं गणतंत्र दिवस पर प्रतिभागी भैया बहिंनो का सम्मान किया गया।
अतिथि परिचय एवं आभार प्रधानाचार्य मनमोहन उपाध्याय ने किया। संचालन मुकेश पनिका ने किया कार्यक्रम में अभिभावक बन्धु भगनी पूर्व छात्राओ के साथ समस्त आचार्य परिवार की सहभागिता रही है।