कैंशर भयानक वीमारी पर विशेसज्ञ डा.दीपा इसरानी ने लोगो को किया जागरूक।

कैंशर भयानक वीमारी पर विशेसज्ञ डा.दीपा इसरानी ने लोगो को किया जागरूक।
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उप स्वास्थ्य केंद्र टमसार में पहुंचकर कैंसर भयानक बीमारी के विषय पर चिकित्सकों ने लोगो को जागरूक किया ,कैशर के संबंध में जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. दीपारानी इसरानी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टमसार में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आशाओं एवमं गांव से आए अन्य लोगो को संभावित कैंसर के मरीजों की पहचान करने एवम उसकी जांच और उपचार से संबंधित विषय में जानकारी दी गई ।
उन्होंने कैंसर होने के लक्षणों के बारे में भी बताया कि किसी अंग में घाव शरीर के किसी अंग में गांठ स्तन में गांठ मल मूत्र में खून आना उल्टी में खून आना तेज गति से वजन का कम होना बताया गया उनके द्वारा बताया गया की समय में अगर मरीज की जांच हो जाती है तो कैंसर का इलाज किया जा सकता है जिसमे मेडिकल ऑफिसर खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नर्सिंग ऑफिसर एल एच भी एएनएम आशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टमसार के कर्मचारी एवम अन्य लोग भी उपस्थित रहे।