मध्यप्रदेश

जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में शा.उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास मे धूमधाम से मनाया गया रविदास जयंती।

जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में शा.उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास मे धूमधाम से मनाया गया रविदास जयंती।

अमित श्रीवास्तव

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट बालक सीनियर छात्रावास कुसमी में रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच चेतना सिहं ने की। कार्यक्रम में उपस्थित दोनो महानुभाव के द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए पूजा अर्चना किया गया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्य हीराबाई सिंह ने कहा कि आज माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती है। संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था। इनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता हैं इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। वह कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र टाडि़या, मोतीलाल सिंह शिक्षक राहुल सिंह कलावती एवं छात्रावास के छात्र उपस्थित थे।

पोडी मे मनाया गया जयंती

संत रविदास जयंती का आयोजन ग्राम पंचायत पोंडी में किया गया जिसमें ग्राम सभा अध्यछ दीनदयाल बैगा , सरपंच रामबाई बैगा , शांति विवाद निवारण समिति के सदस्य, पंच गण, समाजसेवी राजेंद्र मिश्रा जी, प्राचार्य महोदय मनोज मिश्रा जी ,सचिव हर्षणारायण सिंह , ग्राम रोजगार सहायक शिवम सिंह सोमवंशी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे , आज से प्रारंभ हो रहे विकास यात्रा के बारे में सभी को बताया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित नई योजना लाडली बहना योजना के बारे में सभी को बताया गया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button