मध्यप्रदेश

छात्र ही देश के कल का भविष्य : कमलेश्वर पटेल,विद्यालय के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा,12 हजार रु नगद बालिकाओं के प्रोत्साहन के रूप में दिए।

छात्र ही देश के कल का भविष्य : कमलेश्वर पटेल,विद्यालय के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा,12 हजार रु नगद बालिकाओं के प्रोत्साहन के रूप में दिए।

सीधी सिहावल : हिनौती में आज विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर कहा कि छात्र ही हमारे कल का भविष्य है, छात्रों के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाना चाहिए।


विद्यालय की उन्नति और प्रगति का वार्षिक प्रतिवेदन ही वार्षिकोत्सव है ।
विधायक श्री पटेल ने कहा की विद्यार्थी और अध्यापकों दोनों के लिए यह हर्षोल्लास का पर्व है। विद्यार्थियों की प्रतिभा,योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का दिवस है ।
योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने का दिन है । वार्षिक उत्सव के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन आत्म अभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा अवसर प्राप्त होता है।

विधायक श्री पटेल ने विधायक निधि से विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
विधायक श्री पटेल ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत व नाटक के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति को देखकर उन्हें सराहा। बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक श्री पटेल ने नगद 12 हजार रू सभी प्रतिभागियों एवं सभी छात्रों को मिठाई प्रदान करने हेतु संस्था के प्राचार्य श्री जी पी चतुर्वेदी को दिये।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि पिछले 18 वर्षों में प्रदेश कि सरकार ने स्कूल शिक्षा को कमजोर करने का प्रयास किया है।
36 हजार से अधिक शालाओ को बंद कर दिया,सैकड़ों स्कूलों शून्य शिक्षक शाला,हजारों की संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं,अनेक भवन विहिन विद्यालय है।


विधायक श्री पटेल ने कहा की बच्चे ही कल का भविष्य है,बालिकाओं को अच्छी पढ़ाई एवं अच्छा नागरिक बनने का आह्वान भी किया।
उन्होंने कहा कि आप में से ही कल कोई श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि, श्रेष्ठ प्रशासक एवं अन्य सेवाओं में आएंगे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष,जिला पंचायत,सीधी श्री श्रीमान सिंह, सदस्य,जनपद पंचायत श्री जगजीवन पटेल,महुआर, कांग्रेस नेता श्री रमेश पटेल, कैप्टन (सेवानिवृत्त)श्री वंश मणि वर्मा, व्याख्याता श्री नाथू लाल पटेल, प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र गुप्ता,शाला परिवार के शिक्षक, पंचायत राज प्रतिनिधिगण सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय में स्थित मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन,अर्चन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button