विकास यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना- विधायक कुंवर सिंह टेकाम।

विकास यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना- विधायक कुंवर सिंह टेकाम।
मझौली में जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को किया लाभान्वित
सीधी: प्रदेश के साथ ही जिले में भी 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर विकास यात्राओं का शुभारंभ किया गया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। विधानसभा क्षेत्र धौहनी अंतर्गत विधायक कुंवर सिंह टेकाम के नेतृत्व में विकास यात्रा विभिन्न ग्रामों से निकली। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री टेकाम द्वारा ग्राम पंचायत जमुआ नंबर 2 में 2 किमी लंबाई के 141.99 लाख रुपये लागत के बेलहा टैंक से जोबा रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया गया। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
. विधायक श्री टेकाम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर यह विकास यात्रा निकाली गई है । सरकार द्वारा कई हितग्राही मूलक योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निशक्त जनों को पेंशन, मेधावी छात्रों को लेपटॉप,लाडली बहना योजना,भू अधिकार पत्र,फौती नामांतरण, संबल योजना,प्रधानमंत्री आयुष्मान काड सहित सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है। यह विकास यात्रा गांव गांव तक जाएगी. सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं की पताका फहराएगी।
उनके साथ जिला पंचायत सदस्य छोटू पयासी, उपखण्ड अधिकारी सुरेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।