मध्यप्रदेश

विकास यात्रा में विधायक चुरहट ने ग्रामवासियों को दी अनेक सौगातें।

विकास यात्रा में विधायक चुरहट ने ग्रामवासियों को दी अनेक सौगातें।

लाड़ली बहना योजना से गरीब एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को मिलेंगे एक हजार रूपये प्रतिमाह – विधायक चुरहट श्री तिवारी।

सीधी: विकास यात्रा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चुरहट में विधायक शरदेंदु तिवारी द्वारा क्षेत्र के 5 ग्रामपंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए अनेकों विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। इस दौरान शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर हितलाभ भी प्रदाय किये।

इस अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने ”लाड़ली लक्ष्मी योजना” की तर्ज पर ”लाड़ली बहना योजना” योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये जमा कराये जायेंगे। जिससे महिलाओं के जीवन में मुखहाली जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीण भाईयों से सम्पर्क कर उनकी भलाई एवं उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ सरकार द्वारा उनके गांव में किये गए कार्यों एवं लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी भी देना है। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओं से संबंधित जो आवेदन पत्र प्राप्त होंगे उन आवेदन पत्रों पर विभागवार समीक्षा कर निराकरण की कार्यवाही से संबंधित आवेदक को भी अवगत कराया जायेगा।

विधायक श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे ग्रामीण भाई, बहिन जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं उन्हें दो वर्षों के अंदर पक्के आवास उपलब्ध कराकर उनका मालिक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के माध्यम किसानों के खाते में 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है, यह पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लाॅकडाउन के दौरान उनकी सरकार ने गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न, दवाईयां आदि की व्यवस्था की।

विकास रथ के माध्यम से मिली लोगों को योजनाओं की जानकारी

विकास यात्रा के दौरान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से जन सामान्य को ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के साथ जल जीवन मिशन की जानकारी प्रदाय कर योजनाओं पर केन्द्रित प्रचार-साहित्य का वितरण किया जा रहा है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button