सीधी-आधी रात शहर में भड़की आग,दर्जनों दुकानें हुई खाक, विधायक ने बढ़ाया मदद का हाथ…

सीधी-आधी रात शहर में भड़की आग,दर्जनों दुकानें हुई खाक, विधायक ने बढ़ाया मदद का हाथ…
पोल खोल पोस्ट
सीधी
सीधी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक पर स्थित विसात खानों की दुकान में बीती रात आग लगने के कारण दर्जनों दुकानों के सामान जलकर खाक हो गए हैं। मौके पर पहुंचे दुकानदार जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं बिलक बिलक कर रो रही थी। वही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें सांत्वना दिया गया है। और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अमले के साथ- साथ युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक पहुंचे जिनके द्वारा व्यापारियों को ढांढस बधाया गया वहीं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा विपदा कि इस घड़ी में क्षतिपूर्ति के लिए दुकानदारों को सहायता राशि देने कि घोषणा कि गई है।
बता दें कि गाँधी चौक सीधी में बिसात खाने की छोटी-छोटी दुकानों में बीती रात भीषण आग लग गई जिससे सारी दुकानें जलकर ख़ाक हो गई है, दुकान की महिलाये रोती नजर आई, दुर्घटनास्थल मे तहसीलदार सौरभ मिश्रा, युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल एवं वार्ड न. 5 के पार्षद आंनद परियानी सहित कई व्यापारी एवं समाज सेवी पहुंचे, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने नियमानुसार पीड़ितों को आर्थिक राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।