जन जन तक पहुंचने का सोशल मीडिया सशक्त माध्यम,आईटी सेल के पदाधिकारी अपनी भूमिका का करें निर्वहन:-बृजभूषण शुक्ला।

जन जन तक पहुंचने का सोशल मीडिया सशक्त माध्यम,आईटी सेल के पदाधिकारी अपनी भूमिका का करें निर्वहन:-बृजभूषण शुक्ला
सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं आईटी सेल के पदाधिकारी: -ज्ञान सिंह
कांग्रेस के सिद्धांत जन जन तक पहुंचाने में आईटी सेल निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका:- पंकज सिंह
जिला कांग्रेस आईटी सेल की समीक्षा बैठक संपन्न
जिला कांग्रेस आईटी सेल की समीक्षा बैठक जिला प्रभारी बृज भूषण शुक्ला के मुख्य आतिथ्य जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा में जवाहर कांग्रेस भवन में आयोजित की गई।
जिला प्रभारी बृजभूषण शुक्ला ने आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों तक पहुंचने का सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है आईटी सेल के पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी और भूमिका का सही ढंग से निर्वहन करें जिससे कांग्रेस की पहुंच सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच हो सके और उन्हें कांग्रेस के कार्यक्रमों योजनाओं और घोषणाओं के बारे में जानकारी मिल सके,
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आईटी सेल के पदाधिकारियों विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आईटी सेल के पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा सक्रियता के साथ अपनी भागीदारी निभाएं जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर जन जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें वर्तमान दौर सोशल मीडिया दौर है, हर व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोगों को कांग्रेस संगठन से सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करें आप सोशल मीडिया के कांग्रेस के सिपाही हैं,
आयोजित बैठक में आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह आईटी सेल द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक कार्य एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया और कहा कि आईटी सेल सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के रीत,नीत,सिद्धांत और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है इनकी रही उपस्थिति महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह दिनकर सिंह प्रदेश सचिव राजीव सिंह अजीत सिंह विधानसभा समन्वयक सीधी रविनाथ गोस्वामी चुरहट शिवेंद्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष शिवनारायण सोनी भुवनेश्वर जैसवाल रामजस द्विवेदी अभिषेक द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेरतेन्दु तिवारी बिष्णु कुशवाहा सौरभ मिश्रा राजबहोर यादव।