अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे टाटा 407 वाहन को पुलिस ने जप्त कर दर्जन भर धाराओं में मामला किया पंजीबद्ध।

अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे टाटा 407 वाहन को पुलिस ने जप्त कर दर्जन भर धाराओं में मामला किया पंजीबद्ध।
सीधी।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलय एन एस कुमरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने , सोन नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे टाटा 407 वाहन को जप्त कर आरोपी चालक वीरेंद्र सिंह पिता वृषराज सिंह चौहान निवासी पिपरोहर के ऊपर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवरण
कल दिनांक 8 फरवरी 2023 को थाना प्रभारी कोतवाली योगेश मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम पिपरोहर का वीरेंद्र सिंह पिता वृषराज सिंह चौहान सोन नदी मोहनिया घाट से एक सफेद रंग की बिना नंबर टाटा 407 वाहन से अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली हमराह पुलिस स्टाफ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम मोहनिया में सोन नदी घाट पर पहुंचकर देखा तो मोहनिया घाट में एक टाटा 407 वाहन दिखा, जिसका चालक वीरेंद्र सिंह पिता वृषराज सिंह पुलिस को आता देख कर गाड़ी से उतरकर रात में अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। उसके पश्चात पुलिस उक्त वाहन को जप्त कर थाना लाई एवं आरोपी वीरेंद्र सिंह पिता बृजराज सिंह निवासी पिपरोहर का यह कृत्य अपराध धारा 379,414 आईपीसी, 4,21 खान एवम खनिज अधिनियम 1975 , 2,41,52 भारतीय वन अधिनियम 1927 , 27,29,39(D),51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दंडनीय होने से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा , सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत , आरक्षक आजाद , शिवेंद्र मिश्रा एवं अनुराग यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।