मध्यप्रदेश

आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना अमिलिया पुलिस व्दारा अपहृता को छतरपुर से किया दस्तयाब।

आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना अमिलिया पुलिस व्दारा अपहृता को छतरपुर से किया दस्तयाब।

सीधी: थाना अमिलिया जिला सीधी (म.प्र)

पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना अमिलिया पुलिस व्दारा अपहृता को छतरपुर से किया दस्तयाब |

मामले का विवरण थाना अमिलिया में दिनांक 20/12/22 को अप.क्र. 638/22 धारा 363 ता.हि. का कायम किया जाकर मामले की अपहता की लगातार पतासाजी की गई जो दिनांक 10/02/23 को विधिवत टीम गठित कर आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृता की पता तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया था जो टीम व्दारा अपहृता को सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे – थाना प्रभारी अमिलिया निरी0 अशोक पाण्डेय, सउनि लालमणि बंसल, आर. 11 दिनेश सिंह व म.आर. 342 संतोषी सिंह व सायबर सेल सीधी की कार्यवाही में अहम भूमिका रही

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button