विधायक सीधी ने किया 4 करोड़ 66 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।

विधायक सीधी ने किया 4 करोड़ 66 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलकर अन्त्योदय के सपनें को कर रहे साकार – विधायक सीधी श्री शुक्ल
सीधी 11 फरवरी 2023
सीधी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 11 फरवरी को ग्राम पंचायत पड़रा से प्रारंभ होकर बंजारी, सुकवारी, बघवारी, चैफाल कोठार, चैफाल पवाई, होते हुए कारीमाटी कठौली में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा 265.47 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा 201.10 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण जनों, समाजसेवियों तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
विधायक श्री शुक्ल ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलकर अन्त्योदय के उद्देश्य से कार्य कर रही है। शासन की मंशा है कि समाज में अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन द्वारा चलाई जाने वाली हर जन कल्याणकारी योजना का लाभ सहजता से प्राप्त हो सके। विधायक ने कहा कि उनके इस सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा विकास यात्रा के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है।साथ ही लोगों की समस्याओं से संबंधित सभी आवेदन झोले में एक साथ एकत्रित कर हर आवेदन के निराकरण की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों को उनके हक दिलाने के लिए संकल्पित है। कोई भी शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहे, इसके लिए शासन और प्रशासन मिल कर एक साथ कार्य कर रहे हैं।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई है, इनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए जो अपने बीमारी के समय दवाई नहीं करवा पाते थे ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निरूशुल्क उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राही को निरूशुल्क राशन वितरण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि ऐसे ग्रामीण भाई, बहिन जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं उन्हें दो वर्षों के अंदर पक्के आवास उपलब्ध कराकर उनका मालिक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के माध्यम किसानों के खाते में 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है, यह पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लाॅकडाउन के दौरान उनकी सरकार ने गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न, दवाईयां आदि की व्यवस्था की।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार ने ”लाड़ली लक्ष्मी योजना” की तर्ज पर ”लाड़ली बहना योजना” योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये जमा कराये जायेंगे। जिससे महिलाओं के जीवन में मुखहाली जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीण भाईयों से सम्पर्क कर उनकी भलाई एवं उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ सरकार द्वारा उनके गांव में किये गए कार्यों एवं लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी भी देना है। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़ा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार तथा समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल ने शासन की जनहितैषी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विधायक द्वारा गोवंश की रक्षा तथा ऐरा प्रथा को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई।