विकास यात्रा में लापरवाह कर्मचारियों पर पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक का फूटा ग़ुस्सा….

विकास यात्रा में लापरवाह कर्मचारियों पर पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक का फूटा ग़ुस्सा….
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिंहावल। आपको बता दे कि विगत दिनों से मध्यप्रदेश में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विकास यात्रा कार्यक्रम जहा हर ग्राम पंचायत तक पहुंचकर कार्यक्रम को सुयोजित तरीके से सफल बनाया जा रहा है।
विकास यात्रा के सातवें दिन सिहावल के बमुरी ग्राम पंचायत मे यात्रा पहुंची
सिहावल के ग्राम पंचायत बमुरी में सातवें दिन विकास यात्रा कार्यक्रम एवं अंत्योदय का नारा देने वाले महान राष्ट्रवादी जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 11 फरवरी को अपनी सभा के दूसरे दिन विधानसभा के पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक का जन समस्या को देखते हुए अधिकारियों के ऊपर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लिलवार,बमुरी, सिंहावल,सबैचा, एवं दूधमनिया क्षेत्र की अतिप्रिय जनता जनार्दन से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं प्रशासनिक स्तर से सुनवाने में मदद की।
वही प्रशासनिक स्तर से लापरवाही का अनोखा दृश्य देखते हुए श्री पाठक जी से रहा नहीं गया और ग्राम पंचायत बमुरी की जनता जनार्दन को देखकर पंचायत सचिव राजबहोर गौतम एवं पटवारी के ऊपर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासनिक लापरवाही की घोर निंदा एवं प्रशासन स्तर से जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए कहा गया।
श्री पाठक जी का गुस्सा करना भी जायज था क्योंकि वहां पर उपस्थित जनता जनार्दन ने हाथ उठाकर पंचायत सचिव राजबहोर गौतम की घोर निन्दा की। वही श्री पाठक जी के द्वारा वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान क्षेत्रीय विधायक जनता के बीच की समस्याओं को देखकर कहते हैं कि अभी तो हमारी सरकार नहीं है। और अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं पर सिहावल से नकझर के बीच कछुए की चाल निर्माण कार्य सोन नदी पुल के लंबा समय लगने पर खेद व्यक्त किया है।
आज आठवें दिन भी जा रही है सिहावल क्षेत्र में विकास यात्रा।
विकास यात्रा कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत बमुरी सरपंच विमलेश रावत के साथ जनता जनार्दन की रही उपस्थिति।