मध्यप्रदेश
आयुष्मान कला समिति ने किया कलाकारों को सम्मानित।

आयुष्मान कला समिति ने किया कलाकारों को सम्मानित।
सीधी 12 फरवरी
सीधी जिले की आयुष्मान कला समिति के संरक्षक महेंद्र सिंह बघेल प्रोफेसर कृषि विज्ञान केंद्र सीधी, अध्यक्ष उमा प्रसाद शर्मा, महामंत्री पंकज द्विवेदी, सचिव श्रीमती अजीता द्विवेदी, सह सचिव सुभाष चंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष अमन द्विवेदी द्वारा जिले के वरिष्ठ कलाकार श्रीमोती जोगी जी को गर्म कपड़े साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही गजल गायक अंकित द्विवेदी एवं जिले की हर गतिविधियों मतदाता जागरूकता मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, प्रतिभा पर्व, नशा मुक्ति अभियान में नशा मुक्ति गीत आदि में सहयोग देने वाली बाल कलाकार स्वाती तिवारी, समीक्षा तिवारी, श्रद्धा मिश्रा, शिक्षा मिश्रा, दीक्षा द्विवेदी, आंचल नामदेव अनामिका सोनी, रीति शुक्ला आदि कलाकारों को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विगत कई वर्षों से जिले में अच्छा कार्य करने वाले कलाकारों को आयुष्मान कला समिति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। आयुष्मान कला समिति का मुख्य उद्देश्य जिले में अच्छा कार्य करने वाले समाज सेवकों को एवं बाल कलाकारों को सम्मानित करना एवं निशुल्क संगीत की शिक्षा देकर बच्चों में कला का विकास करना है। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को निशुल्क संगीत की शिक्षा भी दी जाएगी।