गुमशुदा नाबालिक किशोर को सिहावल पुलिस ने हलिया उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द।

गुमशुदा नाबालिक किशोर को सिहावल पुलिस ने हलिया उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द।
सीधी पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम नाबालिक किशोर एवम किशोरियों के दस्त्याबी हेतु चलाए जा रहे अभियान *मुस्कान* के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिहावल उप निरीक्षक पी सी बागरी एव टीम ने लगभग एक माह पूर्व लापता हुए नाबालिक किशोर को मनगढ़ा थाना हलिया उत्तर प्रदेश से ढूंढकर वैधानिक कार्यवाहीं उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया है।
*उक्त कार्यवाही में* उप निरीक्षक पी सी बागरी, प्रधान आरक्षक 173 ओवैदुल रहमान, आर 386 चेतन मिश्र, आर 460 शिवम पाण्डेय तथा चालक आर0 अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा है।