मध्यप्रदेश

कंचनपुर में आयोजित की गई इको विकास समिति की बैठक,वन्य प्राणी सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा पर हुई चर्चा।

कंचनपुर में आयोजित की गई इको विकास समिति की बैठक,वन्य प्राणी सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा पर हुई चर्चा।

संजय सिंह मझौली सीधी
क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी अमित कुमार दुबे एवं उपसंचालक हरिओम के निर्देशन में संजय टाइगर रिज़र्व अंतर्गत सभी रेंज में बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में रेंज बस्तुआ अंतर्गत कंचनपुर कचपेच में 12 फरवरी 2023 को इको विकास समिति की बैठक सहायक संचालक मझौली राहुल रधुवंशी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी महावीर पांडेय की उपिस्थित में आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण जनों की उपिस्थित में सभी को महुआ सीजन में महुआ एकत्रित करने के लिए जंगल के अंदर न जाने एवं आग न लगाने के सम्बंध में अवगत कराया ताकि वन्य प्राणियों को उनके सुरक्षा स्वच्छंदता में दखल न पड़े जिसको लेकर ग्रामीण जनो से सहयोग की अपील की गई।ग्रामीण जनो से यह भी आग्रह किया गया कि अकेले जंगल का भ्रमण ना करें। आवयश्यक होने पर समूह में जायें ताकि जनहानि की घटनाएं ना हों।उक्त बैठक में इको विकास समिति अध्यक्ष और खरबर सरपंच नानबाई बैगा, रोजगार सहायक, डिप्टी रेंजर आनंद सिंह वन रक्षक राम लाल मिश्र बीटगार्ड कंचनपुर किशोर सिंह सुरक्षा श्रमिक एवं ग्रामीण जन उपिस्थित रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button