FEATUREDभारतमध्यप्रदेश

SINGRAULI “अफ्रीकन माइनिंग इंडाबा-2023” में कोल इंडिया प्रतिनिधिमंडल का किया नेतृत्व

पोल खोल सिंगरौली

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी ) भोला सिंह ने अफ्रीकन माइनिंग इंडाबा-2023 के दौरान कोल इंडिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया । माइनिंग इंडाबा दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइनिंग कॉन्क्लेव में से एक है, जो दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष यह कॉन्क्लेव दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में 6 से 9 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया । यह आयोजन खनन के बेहतर अवसरों के बारे में विश्व समुदाय को अवगत कराने और इस क्षेत्र में नए निवेश को आमंत्रित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है ।

कोल इंडिया की ओर से भोला सिंह के नेतृत्व में निदेशक(तकनीकी), एसईसीएल, एसएन कापरी, महाप्रबंधक, वानी नॉर्थ एरिया, डब्ल्यूसीएल श्री आलोक श्रीवास्तव और महाप्रबंधक, लखनपुर, एमसीएल एके झा इस प्रतिष्ठित आयोजन का हिस्सा बने । कार्यक्रम के दौरान खनन क्षेत्र के सतत विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं और अवसरों पर गहन मंथन हुआ ।

माइनिंग इंडाबा, 28 से अधिक वर्षों से खनन उद्योग की क्षमताओं एवं अवसरों के परिप्रेक्ष्य में विश्व समुदाय को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहा है जिससे खनन उद्योग का भरपूर विकास हो सके ।

खनन उद्योग के इस वैश्विक स्तर के कार्यक्रम के दौरान 92 देशों से 6500 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत से भी विविध क्षेत्रों से 55 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने माइनिंग इंडाबा-2023 में भाग लिया जिसमें केंद्र व राज्य सरकार के माननीय मंत्री, दिग्गज उद्योगपति , मंत्रालयों से प्रतिनिधि और सीआईएल सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के अधिकारी शामिल रहे ।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button