एक्सीडेंट हादसे में एक की दर्दनाक मौत तीन गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर…

एक्सीडेंट हादसे में एक की दर्दनाक मौत तीन गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर…
सीधी सिंहावल प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावल के ग्राम पंचायत गेरुआ में गैस एजेंसी के कुछ दूर आगे सड़क हादसे में एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल में 4 लोग सवार होकर सिहावल से बघोर की तरफ जा रहे थे कि अचानक रास्ते में हादसा हो गया। उस हादसे में एक की दर्दनाक मौत मौके स्थल पर ही हो गई। 3 गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यह घटना लगभग शाम 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है।
हादसा कैसे हुआ इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि कोई ट्रैक्टर रोड में बैक करने के दौरान बाइक ट्रैक्टर से टकराने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया जिसकी जांच विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है। परिजनों का क्या कहना है यह हम जानकारी लेने के बाद नेस्ट अपडेट में आप तक पहुंचाएगे तब तक थोड़ा सा करें इंतजार…।
जिसमें मृतक का नाम
रहमत अली पिता मोहम्मद हफीज उर्फ गोरे उम्र 17 वर्ष निवासी रामपुर का होना बताया गया।
गंभीर घायल का नाम इस प्रकार
मजरुब – 1) चंदन केवट पिता अनिल केवट उम्र 18 वर्ष निवासी सिहावल
2) लव वर्मा पिता रामदेव वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी दमगडी़ सिंहावल।
3) नसीब पिता मोहम्मद मंजू उम्र 18 वर्ष निवासी ताला थाना मझौली हाल ननिहाल रामपुर होना बताया गया जिन्हें सिहावल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।