कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में जिले की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष श्री आनंद सिंह,श्री रूद्र प्रताप सिंह बाबा,नपा उपाध्यक्ष श्री दान बहादुर सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद वर्मा, संगठन मंत्री श्री दया शंकर पांडे,पूर्व संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह,प्रवक्ता श्री आकाश राज पांडे,श्री पंकज सिंह महामंत्री श्री नवीन सिंह,श्री भूपेंद्र सिंह नन्हे,ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह महेंद्र सेमरिया ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी संकट, बरमबाबा ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुंदरलाल सिंह के साथ कलेक्टर सीधी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिले की राजस्व,किसानों की,बिजली की,व्याप्त भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा, जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले के अंतर्गत विभिन्न तहसीलों में बारिसाना,नामांतरण एवं सीमांकन के हजारों प्रकरण लंबित हैं जिन्हें पूर्व में ही पूर्ण कर दिया जाना चाहिए था लेकिन आज तक नहीं हुए हैं ऐसे प्रकरणों के निराकरण हेतु पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर तत्काल निराकरण कराया जाए,
राजस्व न्यायालयों द्वारा राजस्व के प्रकरणों के निराकरण में तेजी नहीं दिखाई जा रही है जिसके कारण काश्तकार एवं आवेदक बार-बार तहसीलों एवं राजस्व न्यायालयों के चक्कर काटते रहते हैं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाई जाए
वर्तमान में संपूर्ण जिले में किसानों के द्वारा गेहूं की फसल की सिंचाई हेतु बिजली की अति आवश्यकता है, किंतु किसानों को सिंचाई हेतु निर्धारित मात्रा एवं ने समयानुसार बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग को निर्देशित कर दिन के समय में निर्धारित समय एवं कम से कम 12 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था बनाई जाए, विभिन्न ग्रामों में ट्रांसफार्मर महीनों से जले हैं जिन्हें तत्काल बदला जाए,
पाला के कारण किसानों की अरहर की फसल को काफी नुकसान हुआ है कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में भी मांग की गई थी कि पाला से खराब फसलों का सर्वे करा किसानों को राहत के तौर पर आर्थिक सहायता दी जाए पुनः आग्रह है की पाला से प्रभावित फसलों एवं सब्जियों का तुरंत सर्वे करा प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए,
जिले के अंतर्गत विभिन्न विभागों में लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गरीबों से घूस के रूप में पैसा लेते हुए पकड़ा गया है इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है विभागों में गरीबों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए बार-बार चक्कर काटने होते हैं और कार्य के लिए पैसे की मांग की जाती है अतः भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय,
विधवा विकलांग और निराश्रित पेंशन के लिए महिलाओं एवं बुजुर्गों को परेशान होना पड़ रहा है लेकिन सूची में उनके नाम नहीं जुड़ पा रहे हैं पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर जरूरतमंदों के नाम सूची में जोड़े जाएं,
गरीबी रेखा की सूची से पात्रों के नाम भी काट दिए गए हैं और नए नाम जोड़े नहीं जा रहे हैं तत्काल बीपीएल का सर्वे करा पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएं
खाद्यान्न वितरण प्रणाली में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है निर्धारित दिनांक एवं समय पर खाद्यान्न वितरण की दुकानें नहीं खुलती हैं साथ ही हितग्राहियों को उचित मात्रा में खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा खाद्यान्न की गुणवत्ता भी अत्यधिक खराब है अतः संपूर्ण जिले में सप्ताह में दिन और समय निर्धारित कर खाद्यान्न वितरण की दुकानें खोली जाए, खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं मात्रा पर विशेष ध्यान देते हुए वितरण कराया जाए,
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए मांग पत्र में ज्ञापित किया गया है कि जिले के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिस पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है जिसके कारण गली गली और मोहल्ले मोहल्ले में नशे के कारोबारी सक्रिय हैं और युवाओं का भविष्य नष्ट हो रहा है नशे के कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए एवं रोकथाम के उचित कदम उठाए जाएं,
जिले के अंदर पिछले कुछ महीनों में अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है सीधी शहर के स्टेट बैंक के पास से ही ₹500000 की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया इसी प्रकार की कई अन्य घटनाएं घटित हुई हैं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए उचित कदम उठाए जाएं,
रात के समय असामाजिक तत्व का जमावड़ा विभिन्न रास्तों एवं चौराहों पर लगा रहता है चोरी एवं छीना झपटी की घटनाएं आए दिन घटित होती रहती हैं रात में पुलिस की गश्त ज्यादा से ज्यादा कराई जाए,
सीधी शहर के अंदर यातायात व्यवस्था चौपट हो चुकी है शहर के सम्राट चौराहे पर अघोषित ऑटो स्टैंड बन चुका है इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी ऑटो स्टैंड बने हुए हैं ऑटो वालों के लिए स्थान निर्धारित कर उन्हें वहां स्थानांतरित किया जाए
शहर के व्यस्ततम मार्ग अस्पताल चौक से लालपुर चौक तक यातायात अधिकतम व्यस्त रहता है यातायात पुलिस के माध्यम से सुगम व्यवस्था बनाई जाए,
थानों के अंदर आम व्यक्ति के साथ पुलिस के लोगों का रवैया सौहार्दपूर्ण नहीं रहता है जिससे आम आदमी अपनी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराने से भी डरता है सभी चौकी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाए कि आम जनमानस से व्यवहारिकता एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से व्यवहार किया जाए
जिला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन के माध्यम से उक्त मांगों के तत्काल निराकरण की मांग करती है जल्द निराकरण ना होने पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।