मध्यप्रदेश
हनुमान मंदिर भगवार पहुचकर, विधायक ने की पूजा अर्चना लोगो ने किया भव्य स्वागत।

हनुमान मंदिर भगवार पहुचकर, विधायक ने की पूजा अर्चना लोगो ने किया भव्य स्वागत।
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुसमी के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हुये आशिर्वाद प्राप्त किया जहां पर ग्राम पंचायत कुसमी बाजार के स्थानीय लोगो ने उनका भव्य स्वागत विधायक का किया एव़ बाजे गाजे के साथ विकास यात्रा कुसमी पंचायत की तरफ रवाना हुई,क्षेत्रीय विधायक के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक लोग नेता एवं कुसमी का पूरा खण्ड प्रशासन समस्त अधिकारी मौजूद रहे।