मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य एवं सद्भाव के लिए खेलकूद की महत्वपूर्ण:- ज्ञान।

स्वास्थ्य एवं सद्भाव के लिए खेलकूद की महत्वपूर्ण:- ज्ञान।

जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोचिला में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

सीधी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र कोचिला के अधरीगड़ई में नवयुवक मंडल द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया, उक्त अवसर पर महामंत्री बृजेंद्रमणि अवधिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महेंद्र,सेमरिया ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारी संकट,बरमबाबा ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे,

जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा विजेता,उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह अवसर पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर होने वाले आयोजन बहुत सराहनीय हैं क्योंकि कम सुविधाओं और संसाधनों में ऐसे आयोजन आयोजकों द्वारा आयोजित किए जाते हैं जिनसे प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है स्वास्थ्य एवं सद्भाव के दृष्टि से भी खेलकूद महत्वपूर्ण है उन्होंने विजेता उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी,आयोजन समिति का आभार जताया, समापन समारोह में प्रमुख रूप से जगजाहिर बैगा,रामरूप बैगा,राजमणि सिंह बैगा,शिव प्रसाद बैगा,उपसरपंच मनोज गुप्ता,कमलेश सिंह,बाबूलाल पनिका,रमजान खान,लालदेव सिंह, जयभान बैगा, पंच रमेश सिंह सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button