बुनियादी शिक्षा समझ के साथ,कौशल भी प्रदान करती है : कमलेश्वर पटेल।

बुनियादी शिक्षा समझ के साथ,कौशल भी प्रदान करती है : कमलेश्वर पटेल।
प्राथमिक शाला बग़डग्गा में वार्षिकोत्सव संपन्न।
प्राथमिक शिक्षा महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाल काल में ऐसी प्राथमिक शिक्षा दी जानी चाहिए,जिसकी वजह से बच्चे पर बेहतर असर हो सके। प्राथमिक शिक्षा छात्रों को विभिन्न विषयों की एक बुनियादी समझ के साथ-साथ, कौशल भी प्रदान करती है, जिसे वह अपने जीवन भर उपयोग कर सके। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने देवसर ब्लाक की प्राथमिक शाला बग़डग्गा के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि छात्र ही हमारे कल का भविष्य है, छात्रों के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाना चाहिए। विद्यालय की उन्नति और प्रगति का वार्षिक प्रतिवेदन ही वार्षिकोत्सव है ।
विधायक श्री पटेल ने कहा की विद्यार्थी और अध्यापकों दोनों के लिए यह हर्षोल्लास का पर्व है। विद्यार्थियों की प्रतिभा,योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का दिवस है ।
योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने का दिन है ।
विधायक श्री पटेल ने शाला के बच्चों को मिठाई के लिए दो हजार एक सौ रुपए प्रदान किए।
इस अवसर पर सरपंच व अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री जोखन सिंह,शाला परिवार के शिक्षक, पंचायत राज प्रतिनिधिगण सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित थे।
,,,
कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय में स्थित मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन,अर्चन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।