मध्यप्रदेश

सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज क्वार्टर फाइनल मैच डिहुली और कोरौली के मध्य खेला गया कोरौली बनी विजेता…

सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज क्वार्टर फाइनल मैच डिहुली और कोरौली के मध्य खेला गया कोरौली बनी विजेता…

पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट

आपको बताते चलें कि राजगढ़ हिनौती स्टेडियम में विगत दिनों से लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच डिहुली और कोरौली के मध्य खेला गया जिसमें विजेता बनी कोरौली की टीम।

आज 14 फरवरी दिन मंगलवार के दिन लांस नायक सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 14 वे दिन पहले क्वार्टर फाइनल मैच डिहुली और कोरौली के मध्य खेला गया जो काफी रोमांचक से भरा मुकाबला रहा। जिसमें डिहुली ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वहीं कोरौली की टीम ने 16 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 148 रन अपने खाते में अर्जित किया। वहीं डिहुली की टीम को 149 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसमें डिहुली की टीम 6 विकेट खोने के बाद 145 रन पर ही सिमट गई। इस तरह कोरौली की टीम ने अपनी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बनाई।

वही आज के मुख्य अतिथि रहे जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, टूर्नामेंट के आयोजक जगजीवन लाल पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य, क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक रमेश पटेल जिला कांग्रेश महामंत्री, शारदा सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सिहावल, संत पटेल, अनीश पटेल, अशोक रंजन पटेल, कॉमेंटेटर अश्वनी विश्वकर्मा, खुर्शीद खान खिलाड़ी दर्शको के साथ अन्य लोग भी रहे उपस्थित।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button