मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत की सार्थकता तभी है जब न्याय मिले : कमलेश्वर पटेल।

ग्राम पंचायत की सार्थकता तभी है जब न्याय मिले : कमलेश्वर पटेल।

ग्राम पंचायत पैगमा आबाद का लोकार्पण संपन्न।

सीधी सिहावल: ग्राम पंचायत की सार्थकता तभी है,जब ग्राम वासियों को न्याय प्राप्त हो। ग्राम पंचायत ग्राम के विकास की धूरी है।
उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैगमा आबाद के नवीन भवन का लोकार्पण करते हुए कही।
विधायक श्री पटेल ने कहा महात्मा गांधी के पंचायत राज के सपनों को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के द्वारा इस देश में लागू कर आम ग्रामीणों को मजबूती प्रदान की ।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता का विकेंद्रीकरण करती है और भाजपा सत्ता का केंद्रीकरण करती हैं।


मध्यप्रदेश में शिक्षा की जो दुर्गति है उसके लिए भाजपा सरकार दोषी है। कांग्रेस ने प्रदेश में शिक्षा का लोकव्यापीकरण करते हुए प्रत्येक एक किलोमीटर पर प्राथमिक शाला, पांच किलोमीटर पर माध्यमिक शाला,हाई स्कूल व हाई सेकेंडरी स्कूल खोलकर देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने का काम किया ।
वहीं भाजपा सरकार ने मप्र में पिछले 18 सालों में प्रदेश की करीब 36 हजार से अधिक शालाओं को बंद करके,बच्चों के संवैधानिक अधिकार का हनन करने का प्रयास किया है।
विधायक श्री पटेल ने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहकर कार्य करें ,भाजपा सरकार आम आदमियों के अधिकार को छीनने एवं उसे समाप्त करने का काम कर रही है इस अवसर पर पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से एक नवीन हैंडपंप खनन की स्वीकृति प्रदान की।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी श्री अंबिकेश पांडे,पूर्व सदस्य जिला पंचायत श्री नरेंद्र सिंह भंवर, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्री अवध लाल सिंह,कांग्रेस सेवा दल के श्री दारा पांडे, कांग्रेस नेता श्री सज्जन सिंह बहरी,कांग्रेस नेता श्री लक्ष्मी मिश्रा, पत्रकार श्री अखिलेश द्विवेदी, सहित कांग्रेस पदाधिकारी गण, पंचायत पदाधिकारी गण एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button