ब्लॉक युवा कांग्रेस चुरहट मुख्यमंत्री को भेंट करेगी कोरेक्स की शीशी।

ब्लॉक युवा कांग्रेस चुरहट मुख्यमंत्री को भेंट करेगी कोरेक्स की शीशी।
चुरहट विधानसभा में जगह जगह बिकती हैं नशीली दवाएं और मादक पदार्थ।
सीधी जिले के साथ चुरहट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक अकर्मण्यता के चलते जगह जगह नशीली कफ सिरप कोरेक्स की बिक्री जोरों पर जारी है जिसके कारण युवाओं का भविष्य चौपट और अंधकारमय हो रहा है जिसको लेकर ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा चुरहट के दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नशीली कफ सिरप की शीशी भेंट की जावेगी,बार-बार चेताने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है, संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह मोहल्ले मोहल्ले में मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर है सत्ता पक्ष के संरक्षण के चलते पुलिस की कार्यवाही करने से कतराती है ऐसे में जिस युवा को पढ़ लिखकर या खेलकूद के माध्यम से अपने भविष्य को सवारना चाहिए वह नशे के माहौल में डूब कर निराशा भरे जीवन जीने को मजबूर हो रहा है अभी हाल ही में नशीली कफ सिरप बेचने वालों और पुलिस के बीच की सांठगांठ का ऑडियो भी वायरल हुआ था ज्ञात हो की अभी तत्काल में कमर्जी थाने की पुलिस के संरक्षण में भारी मात्रा में चल रहे कोरेक्स के धंधे का पर्दाफाश दूसरे थाने की पुलिस द्वारा किया गया था, लेकिन कमर्जी थाने की पुलिस उस मामले को दबाने में लगी थी और मोटी रकम की वसूली की थी।इससे स्पष्ट होता है कि इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग और संरक्षण तस्करों को मिल रहा है,ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा लगातार प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की जाती रही है लेकिन सत्ता के दबाव में प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने से गुरेज करता है मजबूरन ब्लॉक युवा कांग्रेस को प्रदेश के मुखिया को विरोध स्वरूप नशीली कफ सिरप की शीशी भेंट कर इस पर रोक लगाने की मांग ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा की जावेगी जिससे युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके।