गंभीर अपराध 302 का आरोपी 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार।

गंभीर अपराध 302 का आरोपी 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार।
सीधी: पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तत्परता से त्वारित प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के परिप्रेक्ष्य के पालन पर।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण फरियादी रत्न लाल पटेल पिता राजा राम पटेल साकिन झांझ डाढी टोला थाना रामपुर नैकिन ने 14/2/2023 रात रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाई लोकेशर पटेल शाम खेत गये थे 9 बजे रात तक घर नहीं आये मोबाइल बंद बता रहा था तलाश करने खेतगये तो भाई लोकेशर पटेल मरणासन्न अवस्था में मिले बताये कि जितेन्द्र सिंह गोंड के औरत की शंका पर जितेन्द्र सिंह गोंड तथा अनूप सिंह गोंड ने जान से मारने की नियत से लाठी डंडे से मारपीट करने से आईं चोटों से मौत हो गई रिपोर्ट पर अपराध कं 151/2023 धारा 302,34 ता हि। कायम कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी रामपुर नैकिन श्री सुंधाशु तिवारी के नेतृत्व टीम गठित की गई टीम में उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह चक्रधर प्रजापति राम बाबू प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह महेन्द्र विश्वकर्मा आरक्षक सतेन्द्र सिंह सैनिक शाशि उपाध्याय लाल बहादुर के द्वारा 1आरोपी जितेन्द्र सिंह गोंड पिता ब्रज लाल सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष
2- अनूप सिंह गोंड पिता वंशधारी सिंह गोंड उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी झाझ गाढ़ी टोला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को 48 के अन्दर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रामपुर नैतिक पेश किया गया वारण्ट बनने पर पड़रा जेल सीधी पेश किया गया
गिरफ्तारी व कार्रवाई में भूमिका। अनुसंधानकर्ता थाना प्रभारी निरीक्षक रामपुर नैकिन सुंधाशु तिवारी व टीम गठित के उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह चक्रधर प्रजापति राम बाबू प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह महेन्द्र विश्वकर्मा सैनिक शाशि उपाध्याय लाल बहादुर एवं साइबर सेल प्रदीप कुमार मिश्रा काम सराहनीय योगदान रहा।