विकास यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ धौहनी विधायक कुमार सिंह टेकाम का जगह-जगह पर किया जा रहा है ऐतिहासिक स्वागत।

विकास यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ धौहनी विधायक कुमार सिंह टेकाम का जगह-जगह पर किया जा रहा है ऐतिहासिक स्वागत।
प्रवीण शुक्ला
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गाजर से सुरु हुई विकास यात्रा गाजर से आमगांव होते हुए पोंड़ी में समाप्त हुई विकास यात्रा में धौहनी बिधायक कुमर सिंह टेकाम ग्राम पंचायतों में कई करोड़ों की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करते हुए वरिष्ठ जनों का उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी और छात्र छात्राओं को सम्मानित किया विकास यात्रा को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक ने कहा कि देश के मुख्यमंत्री जी आमजन के लिए हजारों योजनाओं को संचालित किए हैं मुख्यमंत्री कुसमी ब्लाक के पेसा एक्ट लागू कर जल जंगल जमीन का अधिकार दे दिया है तेंदूपत्ता तोड़ने और खरीदने के साथ बिक्री करने का अधिकार मिल गया है शांति निवारण समिति से छोटे-छोटे विवादों को लेकर ग्राम स्तर पर निपटारा होगी जिससे अधिकारियों के विकास में सहायता होगी अधिकार का पालन कैसे किया जाएगा इसके लिए प्रशिक्षण किया जा रहा है कुसमी के बच्चे राष्ट्रीय मींस की परीक्षा में प्रदेश में 23 वा स्थान अर्जित किया है खुशी होती है स्व सहायता समूह की महिलाएं खुद को रोजगार उत्पन्न कर रही हैं स्व सहायता समूहों के माध्यम से सरकार लोगों को जिंदगी में परिवर्तन करने का कार्य कर रही है विधायक ने कहा कि भाषण देते नहीं हैं लोगों की समस्याओं का निवारण करते आते हैं गरीब का काम करने और योजनाओं का लाभ दिलाने आया हूं अगर जनता के प्रति और गरीब के प्रति कोई भी अधिकारी कर्मचारी संवेदनशील होंगे मैं माफ नहीं करूंगा इस दौरान विधायक ने गाजर में99,54 लाख, मेंडरा में 55 लाख ,कमछ में 36,73 लाख ,आमगांव में 28,54 लाख ,पोंड़ी में 81,75 लाख की लागत से होने वाली विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ,के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कुसमी, ईश्वरदीन सिंह मंडल अध्यक्ष पोंड़ी अनीता सिंह, जनपद सदस्य जमुना देवी , जनपद सदस्य दादरी रुचि सिंह ,विधायक प्रतिनिधि रामसखा शर्मा ,जवाहर लाल यादव ,सरपंच रामबाई बैगा एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
विकास यात्रा में कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी तहसीलदार रोहित सिंह परिहार कार्यक्रम अधिकारी कुमार सिंह आजाद उपयंत्री अशोक सिंह पीएचई के एम एल शर्मा ,परियोजना अधिकारी मन कुमारी कनाडिया ,बीएमओ सुधीर गुप्ता ,आजीविका मिशन प्रबंधक सुजीत सिंह ,बी ई ओ रविचंद्र दास, बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी ,समित प्रबंधक दीपेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता ,ग्राम पंचायत पोंड़ी सचिन हर्ष नारायण सिंह ,सचिव रामनरेश साकेत ,जीआरएस पोंडी शिवम सिंह ,सेल्समैन सुनील गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे विधायक के विशेष बाजे गाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दिए पोंडी में कनक द्विवेदी म्यूजिक ग्रुप की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति रही सुरक्षा का जिम्मा पुलिस चौकी पोंड़ी के प्रभारी इंद्रबली सिंह ने पुलिस जवानों के साथ संभाले रहे !