बहरी अमिलिया सोन नदी न्यूज़ अपडेट,सत्ता पक्ष के लगातार आश्वासन के बाद अब मैदान में पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल 19 फरवरी से धरना प्रदर्शन पर…

बहरी अमिलिया सोन नदी न्यूज़ अपडेट,सत्ता पक्ष के लगातार आश्वासन के बाद अब मैदान में पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल 19 फरवरी से धरना प्रदर्शन पर…
पूर्व मंत्री वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल 19 फरवरी को बैठेंगे धरना, पत्राचार कर प्रशासन को कराया अवगत…
पोल खोल पोस्ट
राजबहोर केवट
सीधी सिंहावल। विगत दिनों से सोन नदी जोगदहा पुल में दरार आने की वजह से क्षतिग्रस्त की अवस्था में होने के कारण वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिसकी वजह से क्षेत्रवासी एवं आम जनमानस को आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा 19 फरवरी को सोन नदी जोगदहा पुल के संबंध एवं वैकल्पिक मार्ग सुचारू रूप से प्रारंभ करने के संबंध में धरने पर बैठेंगे,, यह जानकारी उन्होंने अपने लेटर पैड में उल्लेख करते हुए पत्राचार कर प्रशासन को अवगत कराया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि धरना प्रदर्शन के बाद क्या वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से आवागमन प्रारंभ होता है या फिर राजनीतिक उठापटक के बीच तक ही सिमट कर रह जाएगा।
देखना दिलचस्प होगा तब तक के लिए बने रहें हमारे साथ और बस नेक्स्ट अपडेट का थोड़ा सा करें इंतजार..।