कुंदौर मे आजीविका बशिग पाउडर स्व सहायता समूह की महिलाओं को विधायक ने किया सम्मानित।

कुंदौर मे आजीविका बशिग पाउडर स्व सहायता समूह की महिलाओं को विधायक ने किया सम्मानित।
प्रवीण शुक्ला
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुंदौर में विकास यात्रा के साथ पहुंचकर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने आजीविका वाशिंग पाउडर योजना अंतर्गत काम करने वाली नारी शक्ति। समूह की महिलाओं को विधायक ने सम्मानित करते हुये है उनका बखान किया और बताया कि। कुंदौर मे समूह के द्वारा तरह-तरह की सामग्रियां बनाकर रोजगार कर अपना जीवन चला रही है उनको रोजगार मिला है।और महिलाऐ आदिवासी क्षेत्र मे प्रेरणा की श्रोत बनकर गाँव का नाम रोशन कर रही है,इनके विकाश मे कोई कसर नही किया जायेगा
एवं कुंदौर में विकाश के लिए सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन एवं खाद्यान्न एवं कुंदौर में नल जल योजना का जल्द से जल्द सभी लोगो को लाभान्वित किया जाएगा एवं जिन लोगों के माता पिता नही है उनको सरकार की योजना से 4 हजार रुपये महीने दिलाने का कार्य सरकार कर रही है
कुँवर सिंह टेकाम विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवम कृषि समिति अध्यक्ष हीराबाई सिंह,जनपद सदस्य जमुनी देवी,अतिबल सिंह,मंडलअध्यक्ष कुसमी ईश्वरदीन सिंह,पोंड़ी मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह ,मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी,जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)भैयालाल सिंह,राजकुमार तिवारी,शेषमणि मिश्रा, सरपंच ,कुंदौर ,सचिब तेज भान सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथी में