मध्यप्रदेश

कमलेश पटेल की अज्ञात कारणों से असामयिक मृत्यु पर सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कमलेश पटेल की अज्ञात कारणों से असामयिक मृत्यु पर सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

सीधी: जिले के ग्राम बघउ तहसील चुरहट के निवासी कमलेश पटेल पिता अमृतलाल पटेल की अज्ञात कारणों से असामयिक मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लहिया में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता से मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को घटना की निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि कमलेश पटेल की अज्ञात कारणों से कल मृत्यु हो गई थी तथा उसका शव मधुगांव आबाद (कार्यक्रम स्थल से लगभग 5 किमी की दूरी पर) के पास प्राप्त हुआ है।

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने आश्वस्त किया है कि घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। दुर्घटना से मृत्यु होने की स्थिति में शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button