बहरी अमिलिया सोन नदी पुल पर ध्यानाकर्षण कराया पूर्व विधायक ने, सीएम ने मंच से कहा कलेक्टर को…

बहरी अमिलिया सोन नदी पुल पर ध्यानाकर्षण कराया पूर्व विधायक ने, सीएम ने मंच से कहा कलेक्टर को…
सीधी सिहावल: बड़ी खबर न्यूज़ अपडेट
सीधी सिंहावल। सोन नदी जोगदहा पुल 19 नवंबर से हुई थी क्षतिग्रस्त। विगत 3 महीने से लगातार आवागमन रहा बाधित जनता निरंतर हो रही थी परेशान जिसको देखते हुए पूर्व विधायक विश्वमित्र पाठक सीधी जिले के अमलकपुर / लहिया सीएम के सभा में ध्यानाकर्षण करवाया जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल पर ही मंच से जिला कलेक्टर को आदेशित करते हुए सुचारू ढंग से टेक्निकल टीम के द्वारा प्रारंभ करने को कहां वही पर उनके द्वारा कहां गया अमिलिया सोन नदी का पुल 3 महीने से बंद है क्षतिग्रस्त हो गया था उसका मेंटेनेंस भी हो गया है टेस्टिंग भी हो गई है कलेक्टर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से बात कर शीघ्र ही आवागमन चालू करें पहले छोटे वाहन चले जाएं फिर बाद में बड़े वाहन भी चले जाएं विकास की यात्रा भारतीय जनता पार्टी की निरंतर जारी है और जनता के हित के लिए निरंतर कार्य होता रहेगा सीएम शिवराज सिंह चौहान..।
19 फरवरी को धरना प्रदर्शन पर बैठने वाले थे पूर्व मंत्री एवं सिंहावल कांग्रेस के वर्तमान विधायक
सोन नदी पुल विगत 3 माह से आवागमन बाधित को लेकर कांग्रेश के वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अल्टीमेट देखकर अवगत कराया था। कि 19 फरवरी से सोन नदी पुल पर धरने पर बैठेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएम के आदेश के बाद 19 फरवरी से पहले सोन नदी पुल आवागमन व्यवस्था सुचारू ढंग से प्रारंभ हो जाता है। या कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल धरने पर बैठेंगे। नेक्स्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।