सोनपुल के निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस का धरना,धरना पूर्वान्ह 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक।

सोनपुल के निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस का धरना कॉल,धरना पूर्वान्ह 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक।
सीधी: सिहावल बहरी हनुमना मार्ग में सोन नदी पुल पर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 19 फरवरी को किया जाएगा।
अध्यक्ष बहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परमजीत पांडे एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल शारदा सिंह चंदेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। दोनो
ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में धरना आयोजित किया गया है।
शासन-प्रशासन की लापरवाही,उदासीनता एवं जन विरोधी नीतियों के विरोध में धरना पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सोनपुल पर पिछले तीन माह से आवागमन बंद होने के बाद भी निर्माणाधीन पुल को नहीं बनाया गया और ना ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया।
इस ज्वलंत समस्या के संबंध में शासन एवं प्रशासन को अनेकों बार मौखिक व लिखित रूप से बताने के बाद भी स्थिति जस की तस रहने से जनहित में
धरने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
अध्यक्ष बहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परमजीत पांडे एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल शारदा सिंह चंदेल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं,संगठन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जन सामान्य से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचकर जनहित के कार्य को सफल बनाएं।