सरकारी दौरे में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं मुख्यमंत्री चुरहट में हुए कार्यक्रम के खर्च का भुगतान भाजपा से कराया जाए।

सरकारी दौरे में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं मुख्यमंत्री
चुरहट में हुए कार्यक्रम के खर्च का भुगतान भाजपा से कराया जाए।
भोपाल 18 फ़रवरी,23
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा सरकारी दौरे में भाजपा का प्रचार किया जाना घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि कल चुरहट क्षेत्र के लहिया – अम्मलकपुर में हुए सरकारी कार्यक्रम में आयोजन स्थल पर भाजपा के झंडे लगाकर पार्टी का प्रचार किया गया।
सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी और व्यवस्था सरकारी खर्चे पर की गई थी। कार्यक्रम के लिये भीड़ जुटाने के लिये सरकारी खर्चे से 200 बसों का इंतजाम किया गया। इन बसों की सूची एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद आयोजन स्थल में भाजपा के झंडे लगाया जाना और वहां से भाजपा का प्रचार किया जाना घोर आपत्तिजनक है। अजयसिंह ने मांग की है कि कल चुरहट में हुए मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम के लिए हुआ पूरा खर्च भाजपा से वसूल किया जाकर सरकारी खजाने में जमा कराया जाए।