मध्यप्रदेश

संघर्ष ही है सफलता का आधार रचयिता : अमन द्विवेदी।

संघर्ष ही है सफलता का आधार रचयिता : अमन द्विवेदी।

मध्य प्रदेश के छोटे से जिले सीधी अंतर्गत तहसील सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनूवर्षा निवासी छोटे से बालक के द्वारा एक रचना आप सब के समीप, अगर दर्शकों को अच्छा लगे तो फारवर्ड अवश्य करें…

संघर्ष की राह नही आसान
किन्तु कठिनाई से न हो परेशान
जो संघर्ष से कतराता है
जीवन भी उसका साथ छोड़ जाता है
यही जीवन है निष्कर्ष
यह जीवन स्वयं है एक संघर्ष
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

 

जो हार मानकर बैठ जाता है
वह आगे जाकर पछताता है
समय निकलने पर कुछ न शेष रह जाता है
अब केवल वो तकदीर को ही दोषी बताता है
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

संघर्ष से ही मिलती सफलता की तह
संघर्ष से ही लोग करते है एवरेस्ट तक फतह
असफल होते है जरूर कुछ प्रयास
पर छोड़नी नही चाहिए सफलता की आस
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

 

भटकता रहता अवश्य ये चित
किंतु संघर्ष ही करता जीवन सुरक्षित
संघर्ष का यही है पूर्ण सार
यह गुणो को विकसित कर देता निखार
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

 

साहस सहित संघर्ष करो
अपनी मंजिल की राह मे आगे बढ़ो
राह की बाधाएँ देख नही माननी है हार
हर मुश्किल पर अपने संघर्ष से करो प्रहार
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

 

करे संघर्ष यदि तो व्यक्ति मुश्किल मे राह बनाता है
अपने साहस से पहाड़ भी चीर डालता है
नन्हा बच्चा रह-रह कर पैर बढ़ाता है
कर संघर्ष व प्रयास उठ कर खड़ा हो जाता है
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

 

मुश्किल जरूर आती है
किंतु अवसर साथ लिए आती है
बाधाओं से जो न हुआ तंग
वही जीत पाता है इस दौर की जंग
संघर्ष करते हुए चुनौती की राह करे पार
संघर्ष ही है सफलता का आधार ॥

यह रचना जीवन मे संघर्ष के महत्व पर आधारित है। इसका उद्देश्य जनमानस के भीतर के निराशा के भाव को दूर करना है साथ ही नई ऊर्जा का उनके अंदर संचार हो सके यह भी इस काव्य कृति का महत्वपूर्ण प्रायोजन है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button